लखनऊ:लखनऊनगर निगम में तैनात महिला इंस्पेक्टर की दबंगई का मामला सोमवार को सामने आया. चौक इलाके में मां काली मंदिर के पास एक घर पर पहुंचकर नगर निगम इंस्पेक्टर अंदलीब जहरा ने 12 से अधिक साथियों के साथ एक परिवार पर धावा बोल दिया. इस हमले में परिवार के विकलांग मुखिया समेत कई लोगों को चोटें आई हैं. पुलिस ने अंदलीब जहरा सहित 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, जोनल अधिकारी बिन्नो रिजवी ने मामले का संज्ञान लेते हुए उच्चाधिकारियों को प्रकरण अवगत कराने की बात कही है.
चौक थाने में दी गई तहरीर के अनुसार बिते गुरुवार को रेखा मलहोत्रा के पति के घर पर दो नगर निगम के कर्मचारी पहुंचे, जो पैसे की मांग करने लगे. इस दौरान प्रार्थी के पति ने इसका विरोध किया तो उनसे दोनों ने हाथापाई शुरू कर दी. वहीं, आवाज सुनकर परिवार में डॉक्टर बेटा और कैंसर पेशेंट दौड़कर पहुंची तो उनसे भी दोनों ने मारपीट की. जिसके बाद मामला पुलिस बुलाने तक पहुंचा लेकिन आरोप है कि पुलिस की जगह नगर निगम की दबंग महिला इंस्पेक्टर अपने कई साथियों के साथ पहुंच गयी और परिवार पर धावा बोल दिया.