लखनऊ :आलमबाग में सर्राफा व्यापारी की दुकान पर लूट और दोहरे हत्याकांड को लेकर व्यापारियों में खासा आक्रोश है. इसके विरोध में लखनऊ की सभी सर्राफा बाजारों में ताले लटक रहे है. घटना का खुलासा न होने पर व्यापारियों मेंसरकार के खिलाफ नाराज़गी है.
लूट और हत्या को लेकर व्यापारियों का विरोध
राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने समय दिया था कि 48 घंटे में घटना का खुलासा कर दिया जाएगा. लेकिन अभी तक घटना का खुलासा नही हो पाया है. जिसके लिए सरकार को 2 दिनों की मोहलत देते हुएकहा कि यदि बदमाशों की धरपकड़ नहीं की जाती है तो लखनऊ के सभी हाईवे को जाम कर दिया जाएगा.
लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने पुलिस के साथ-साथ चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा है. चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा है कि चुनाव के दौरान पुलिस विभाग में तबादले कर दिया गए. जिसकी वजह से बदमाशों ने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. मृतक के परिवार को सरकार ने 5 लाख रुपये की सहायता राशि दी है. जो कि बहुत ही कम है.20 लाख रुपयों का हर्जाना देने की मांग की. उन्होंने कहा सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए.
सर्राफा व्यापारी के साथ वारदात के विरोध में सराफा व्यापार एसोसिएशन के सभी व्यापारी संगठन एकजुट हो चुके है.
व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि पुलिस प्रशासन के साथ-साथ इस वारदात में चुनाव आयोग की भी बहुत बड़ी लापरवाही है. सीधे तौर पर उन्होने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के दौरान सभी क्षेत्र अधिकारी और सिपाहियों को हटा दिया गया है.