लखनऊ: ग्राम पंचायत चुनाव भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन चुनाव से संबंधित रंजिश अभी भी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. ग्राम पंचायत का चुनाव हारे एक शख्स ने वोट न देने का आरोप लगाते हुए दूध विक्रेता और उसके परिजनों की पिटाई कर दी. आरोपी की दबंगई इतनी की दूध विक्रेता और उसके परिवार को न सिर्फ घर के अंदर घुस कर पीटा, बल्कि पीड़ित के मां के जेवर भी उठा ले गया. पीड़ित ने इस पूरे मामले की शिकायत मोहनलालगंज पुलिस से की है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है.
गांव गया था दूध देने, लेकिन दबंगों ने कर दी पिटाई
जानकारी के मुताबिक, डलौना निवासी महेंद्र यादव दूध का व्यापार करते हैं. उन्होंने बताया सैवडरा निवासी जगदेव यादव प्रधान पद के लिए पर्चा भरा था. नतीजे आने पर वह चुनाव हार गया. प्रचार के वक्त जगदेव ने महेंद्र से उसके पक्ष में वोट देने की अपील की थी. लेकिन चुनाव हारने के बाद से ही जगदेव द्वारा महेंद्र को ताने सुनाया जाता था. शनिवार को महेंद्र दूध देने के लिए सेवडरा गए हुए थे. जहां जगदेव, अनिल, इंदल, चंदन, मोनू और राम बाबू ने महेंद्र को घेर लिया. महेंद्र पर वोट नहीं देने का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. झगड़ा होते देख ग्रामीणों के बीच-बचाव करने पर महेंद्र किसी तरह दबंगों के चंगुल से छूटकर घर लौट सके.