लखनऊ: राजधानी के मलिहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम शिवदासपुर में नलकूप पर मीटर लगाने गए बिजली विभाग के सहायक अभियंता पर मीटर उपभोक्ता और उसके पुत्र ने हमला कर दिया. सहायक अभियंता ने मलिहाबाद कोतवाली में हमलावरों पर मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी है.
लखनऊ में बिजली कर्मचारियों की दंबगों ने की पिटाई - बिजली कर्मचारियों से मारपीट
राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद में बिजली कर्मचारियों से मारपीट करने का मामला सामने आया है. बिजली विभाग के अधिकारियों ने दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाने की तहरीर थाने में दी है.
सहायक अभियंता ने दबंगों के खिलाफ दी तहरीर
कोतवाली में तहरीर देते हुए सहायक अभियंता सुनील कुमार गौतम ने बताया कि मंगलवार को वह अपने साथियों के साथ रेहमानखेड़ा उपकेंद्र के अंतर्गत शिवदासपुर गांव में मुन्नी लाल यादव के ट्यूबवेल पर मीटर लगाने गया था. अभियन्ता मीटर लगा ही रहा था तभी उपभोक्ता और उसके बेटे विजय यादव ने मीटर लगाने का विरोध किया. अभद्र टिप्पणी करने के साथ-साथ मुन्नी लाल यादव और उनके बेटे ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया.
ट्यूबवेल पर मीटर लगाने के दौरान हुई मारपीट
सहायक अभियंता सुनील कुमार गौतम ने बताया कि उपभोक्ता ने चेतावनी देते हुए कहा कि दोबारा क्षेत्र में मीटर लगाने आए या आस-पास दिखाई दिए तो जान से मार दूंगा. सुनील कुमार के साथियों ने पूरे प्रकरण का वीडियो अपने मोबाइल बना ली. उन्होंने बताया कि उक्त लोगों ने सरकारी काम में बाधा डाला है. उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाने की तहरीर मलिहाबाद थाने में दी है.