लखनऊ : दीपावली का त्योहार 12 नवम्बर को है. इसको लेकर राजधानी लखनऊ के सभी सार्वजनिक स्थलों को रंग बिरंगी झालरों से सजाया गया है. इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अन्तरर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को भी रंग बिरंगी फसाड लाइटों से सजाया गया है. साथ ही शाॅपिंग कार्निवाल की शुरूआत की गई है.एयरपोर्ट बिल्डिंग के अंदर लगे शाॅपिंग कार्निवाल में खरीदारी करने वालों को आकर्षक छूट देने के साथ ही इनाम की भी व्यवस्था की गई है.
एयरपोर्ट पर सेल्फी प्वाइंट :एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों के लिए टर्मिनल के अंदर दीपावली का भव्य लोगो बनाकर उसके पास सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है. यात्री अपनी यात्रा के दौरान सेल्फी खींच सकते हैं. सेल्फी प्वाइंट टर्मिनल 2 में कई जगह बनाए गए हैं तथा टर्मिनल 1 पर भी भव्य सजावट की गई है. एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि लखनऊ एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों को बेहतरीन सुविधा मिल सके, इसके लिए हम लगातार प्रयासरत हैं. एयरपोर्ट पर सभी त्योहारों का सेलीब्रेशन किया जाता है. दीपावली पर खास तरीके से सजावट करने के साथ ही सेल्फी प्वाइंट और शापिंग कार्निवाल की शुरूआत की गई है.