लखनऊ:गाजीपुर थाना अंतर्गत सरोजिनी नगर घोसीपुरवा तिराहा निवासी एक युवक की पिस्टल साफ करने के दौरान गोली चलने से मौत हो गई. गोली युवक के सिर में जा घुसी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को प्राथमिक उपचार के लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फॉरेंसिक टीम पिस्टल से गोली चलने के कारणों का पता लगा रही है.
सरोजनी नगर घोसीपुरवा तिराहा निवासी राहुल वर्मा (35) पुत्र देवी शंकर अपनी पिस्टल की साफ कर रहा था. पिस्टल साफ करते समय दाहिनी आंख से नली में झांक रहा था. तभी गोली से लोड पिस्टल से फायर हो गया जो राहुल आंख के रास्ते सिर में जा घुसा. मौके पर पहुंची पुलिस में राहुल को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, डॉक्टरों ने राहुल को इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया. राहुल वर्मा की शादी वर्ष 2018 में कंचन से हुई थी. मृतक राहुल वर्मा के दो बच्चे हैं. सरोजिनी नगर में कंचन ज्वेलर्स और कंचन साड़ी नाम से मृतक की 2 दुकानें हैं.
असलहा साफ करते वक्त गोली लगने से युवक की मौत - गोली चलने से युवक की हत्या
लखनऊ में सरोजिनी नगर में एक युवक की पिस्टल साफ करते समय धोखे से गोली चलने से मौत हो गई. युवक को एक माह पहले ही लाइसेंस मिला था.
यह भी पढ़ें:नौकरी दिलाने के नाम पर युवती के साथ दो सगे भाइयों ने किया गैंगरेप, गिरफ्तार
रामेश्वर कुमार गाजीपुर थाना प्रभारी ने बताया कि सरोजनी नगर से पिस्टल साफ करते समय युवक की मौत होने की जानकारी प्राप्त हुई. इसके बाद गाजीपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोली लगे युवक को लोहिया अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया. वहीं, इलाज के दौरान डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. सफाई के दौरान युवक के सिर में गोली लगी है. युवक को 1 माह पहले ही पिस्टल का लाइसेंस मिला था. मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम पिस्टल से गोली फायर होने की मुख्य वजह के पता लगा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप