लखनऊ: एलडीए के प्रवर्तन दस्ते ने मंगलवार को अलग-अलग क्षेत्र में अभियान लाकर अवैध निर्माण और प्लाटिंग के खिलाफ कार्यवाही की. इस दौरान गोसाईंगंज में अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की गई. साथ ही विभूतिखण्ड, बाबूगंज और आदिल नगर में तीन अवैध निर्माण सील किए गए. यह कार्रवाई एलडीए के उपाध्यक्ष इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर की गई.
प्रवर्तन जोन दो की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि शिवराम पुत्र राजाराम की ओर से गोसाईंगंज के पहाड़नगर टिकरिया में रेलवे क्रासिंग के पास भूमि दो बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग कर कॉलोनी विकसित की जा रही थी. एलडीए से लेआउट स्वीकृत कराए बिना की जा रही अवैध प्लाटिंग के खिलाफ न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किए गए थे. आदेश के अनुपालन में सहायक अभियंता शिवा सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता नागेन्द्र मिश्रा ने पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग ध्वस्त करवाई. इस दौरान विकसित की गईं सड़कों, नाली, बाउन्ड्रीवाॅल को ध्वस्त कर दिया गया.
विभूतिखण्ड में सात मंजिला बिल्डिंग सील
प्रवर्तन जोन एक की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि तौफीक द्वारा विभूतिखण्ड में व्यावसायिक भूखण्ड संख्या-बी-98ए पर 990 वर्गमीटर क्षेत्रफल में स्वीकृत मानचित्र का विचलन करते हुए बेसमेंट समेत सात मंजिला भवन का निर्माण कराया गया था. जिसके विरूद्ध वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किए गए थे. इसे सील किया गया है.
कल्याणपुर में अवैध काॅम्पलेक्स सील