लखनऊ: एलडीए (लखनऊ विकास प्राधिकरण) ने सुल्तानपुर रोड पर 52 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लाॅटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. 52 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से किया जा रहा था. भूखंडों का विकास/निर्माण, प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने बड़ी कार्रवाई की.
प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी अमित राठौर (Zonal Officer of Enforcement Zone 2 Amit Rathore) ने बताया कि विशाल शुक्ला व इनके पिता महेन्द्र शुक्ला द्वारा मोहनलालगंज तहसील के अंतर्गत सुल्तानपुर रोड पर शारदा नहर के किनारे ग्राम भटवारा में लगभग 52 बीघा क्षेत्रफल में बिना तलपट मानचित्र स्वीकृत कराए भूखंडों का विकास/निर्माण करते हुए गीता रेजीडेंसी (Geeta Residency) नाम से अवैध काॅलोनी विकसित की जा रही थी.
सहायक अभियंता वाईपी सिंह (Assistant Engineer YP Singh), अवर अभियंता एनएन चौबे व मो उस्मान (Junior Engineer NN Choubey and Mo Usman) द्वारा गोसाईंगंज थाने की पुलिस एवं पीएसी बल के सहयोग से कार्रवाई कराई गई. विपक्षी द्वारा प्रश्नगत स्थल पर सैकड़ों की संख्या में भूखंड सृजित करते हुए बाउंड्रीवाॅल, नाली, सड़क, भवन व कार्यालय आदि का निर्माण कराया गया था. जिसे बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया गया.
सुल्तानपुर रोड स्थित अवैध प्लाटिंग पर एलडीए ने चलाया बुलडोजर, 52 बीघे में हो थी प्लाॅटिंग
लखनऊ: एलडीए (लखनऊ विकास प्राधिकरण) ने सुल्तानपुर रोड पर 52 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. 52 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से किया जा रहा था.
म