लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) ने सरोजनी नगर के अमौसी में लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लाटिंग के अवैध निर्माणों को गुरुवार को ध्वस्त (Bulldozer demolished illegal encroachment in Lucknow) कर दिया. चौक, चिनहट व जानकीपुरम विस्तार क्षेत्र में अवैध रूप से किए जा रहे व्यवसायिक निर्माण व डुपलेक्स मकानों को सील करने की कार्रवाई की गई.
जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि संतोष कुमार रावत व एसकाॅन इन्फ्रा डेवलपर्स ने सरोजनी नगर के अमौसी में टीएस मिश्रा अस्पताल के पीछे लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग करवाई है. प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराए बिना कॉलोनी विकसित की जा रही थी. सहायक अभियंता वाईपी सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता भरत पाण्डेय, भानु प्रताप वर्मा व प्रमोद कुमार पाण्डेय द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण किया गया.