उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: हनुमान मंदिर के अवैध निर्माण पर चला नगर निगम का बुलडोजर - लखनऊ की ताजा खबर

etv bharat
अवैध निर्माण

By

Published : May 5, 2022, 11:08 AM IST

Updated : May 5, 2022, 2:00 PM IST

11:02 May 05

लखनऊ में अवैध निर्माण पर चला नगर निगम का बुलडोजर

लखनऊ: अमीनाबाद के हनुमान मंदिर के नजदीक अवैध निर्माण पर गुरुवार को नगर निगम का बुलडोजर चलाया गया. बता दें कि लखनऊ विकास प्राधिकरण भी यहां पर लगातार कागजी कार्रवाई कर रहा था.

अमीनाबाद के पुराने हनुमान मंदिर परिसर में बने कॉम्प्लेक्स को बुलडोजर से तोड़ा गया. इस अवैध निर्माण अशोक पाठक नाम के बिल्डर करा रहा था. यहां एलडीए पहले ही कार्रवाई कर चुका था और अब नगर निगम ने भी एक्शन लिया.

मिली जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई बुधवार सुबह 8 बजे से शुरू हुई और दोपहर बाद तक चली. इस मामले में नगर निगम और स्थानीय पार्षद दोनों ने बिल्डर के खिलाफ अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए हैं. कार्रवाई के दौरान बिल्डर के लोगों ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन भारी पुलिस बल के चलते वे कुछ न कर सकें.

नगर निगम के जोनल अधिकारी जोन वन राजेश सिंह ने बताया कि बिल्डर को निर्माण रोकने के लिए कई बार नोटिस दिया गया, लेकिन उसने इस बात को अनसुना कर दिया, जिसके बाद मैंने 2 दिन पहले बिल्डर पर मुकदमा दर्ज करवाया और बुधवार को इसके खिलाफ एक्शन लिया गया. ध्वस्तीकरण की इस कार्रवाई में तीन बुलडोजर और कई थानों की पुलिस, आरपीएससी का इंतजाम किया गया था. उधर, स्थानीय पार्षद का आरोप है कि बिल्डर ने उनसे कहा है कि वह 50,00,000 रुपए लेकर अपना मुंह बंद कर ले, वरना उनको अपनी जान से हाथ धोना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें:अफसरों की बड़ी लापरवाही: ई-रिक्शा से बिना अनुमति के स्कूल जा रहे हैं स्टूडेंट्स

बताते चलें कि हनुमान मंदिर पार्क का खासा महत्व है. यहां कई बार विकास का काम हुआ है. लाल जी टण्डन जब उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री थे, तब भी उन्होंने यहां कई प्रतिमाएं स्थापित करवाई. यहां एक परशुराम प्रतिमा भी स्थापित की गई है, लेकिन जब पार्क के यहां अवैध निर्माण शुरू हुआ तो लोगों ने इस पर नाराजगी जताई. स्थानीय लोगों का कहना है कि बिल्डर को कई लोगों ने यहां पर अवैध निर्माण के लिए मना किया था. मगर उसने एक न सुनी और सरकारी अधिकारियों की शह पर यह निर्माण जारी रहा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 5, 2022, 2:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details