उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में भू-माफियाओं के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला, 82 करोड़ की जमीन खाली करवाई - illegal construction of land mafia in Lucknow

लखनऊ जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ( Lucknow DM Surya Pal Gangwar) ने बताया कि मंगलवार को लखनऊ में भू-माफियाओं के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया. करीब 82 करोड़ की जमीनों से अवैध कब्जा (Illegal construction of land mafia in Lucknow) हटाया गया.

Etv Bharat
Anti bhu mafiya lucknow buldozer लखनऊ जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार Lucknow DM Surya Pal Gangwar अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला लखनऊ में भू माफियाओं के अवैध निर्माण पर बुलडोजर illegal construction of land mafia in Lucknow Bulldozer demolished illegal construction

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 4, 2023, 7:21 AM IST

लखनऊ: राजधानी में जिला प्रशासन ने भू माफियाओं के खिलाफ इस वर्ष की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 82 करोड़ की जमीन से बुलडोजर चला कर अवैध कब्जा हटवाया (Bulldozer demolished illegal construction of land mafia in Lucknow) है. एंटी भू माफिया अभियान के तहत मंगलवार को जिला प्रशासन व लखनऊ विकास प्राधिकरण ने मिल कर यह कार्रवाई की है.

करीब 82 करोड़ की जमीनों से अवैध कब्जा हटाया गया


मंगलवार को लखनऊ जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ( Lucknow DM Surya Pal Gangwar) के निर्देश पर एंटी भू माफिया अभियान के तहत लखनऊ की सदर, मलिहाबाद और सरोजनीनगर तहसील में स्थित सरकारी जमीनों से भू माफियाओं का अवैध कब्जा हटवाया गया. जिला प्रशासन ने बुल्डोजर चला कर इन जमीनों पर बने निर्माण को ढहा दिया. प्रशासन की इस कार्रवाई से 81 करोड़ 66 लाख की 2.287 हेक्टेयर जमीन खाली कराई गई है.

जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि मंगलवार को सदर तहसील के गोमती नगर विस्तार के मलेशेमऊ की जमीन, खसरा संख्या संख्या-409, 408 पर भू माफियाओं ने अवैध कब्जा कर निर्माण कर लिया था. जिला प्रशासन और एलडीए की टीम ने भू माफियाओं के अवैध निर्माणों पर बुल्डोजर चलाकर उनको धरासाई कर दिया. जिलाधिकारी के मुताबिक, इस जमीन की कीमत 80 करोड़ रुपए है. इसके अलावा सदर तहसील के ही काकोरी में तालाब की 0.076 हेक्टेयर जमीन से अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया.

लखनऊ में भू-माफियाओं के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला

जिलाधिकारी के अनुसार, सरोजनीनगर तहसील के तेजकृष्णखेड़ा में गाटा संख्या 849, 850, 851, 848 के 0.449 हेक्टेयर जमीन पर भू माफियाओं ने अवैध कब्जा कर रखा था, जहां से अवैध कब्जे हटाए गए. सरकारी दस्तावेजों में यह जमीन नवीन परती दर्ज है. मलिहाबाद के कसमण्डीखुर्द, शिवदासपुर व टिकरिया में तालाब, ऊसर की भूमि से अवैध अस्थाई अतिक्रमण को हटाकर कुल 1.126 हेक्टेयर जिसका बाजार मूल्य 92 लाख 78 हजार है को कब्जामुक्त (illegal construction of land mafia in Lucknow) कराया गया.

ये भी पढ़ें- लखनऊ विकास प्राधिकरण में करोड़ों के प्लॉट का एक और घोटाला, जांच शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details