लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) वीसी इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा अवैध निर्माण व अवैध प्लाटिंग के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. वीसी के निर्देशों के तहत मोहनलालगंज के हरकंशगढ़ी स्थित अवैध प्लाॅटिंग का ध्वस्तीकरण किया गया. साथ ही पारा व काकोरी क्षेत्र में बिना नक्शा पास अवैध व्यावसायिक निर्माणों को सील कर दिया गया.
प्रवर्तन जोन दो की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने जानकारी दी कि राजीव सिंह के द्वारा मोहनलालगंज में अल्ट्राटेक प्लांट के पास अंजनीनगर नाम से सोसाइटी विकसित की जा रही थी. यहां पर सात बीघा जमीन पर अवैध प्लाॅटिंग का कार्य किया जा रहा था. एलडीए से नक्शा पास कराए बिना की जा रही इस अवैध प्लाॅटिंग के खिलाफ विहित न्यायालय द्वारा वाद करते हुए ध्वस्तीकरण का आदेश दिया गया था. आदेश के तहत सहायक अभियंता के नेतृत्व में अवैध प्लाॅटिंग का ध्वस्तीकरण किया गया है.
काकोरी व पारा में चार अवैध निर्माण सील :प्रवर्तन जोन दो के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने जानकारी दी कि रजनीश व चन्द्र यादव द्वारा आगरा एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन 3500 वर्गफिट जमीन पर बेसमेंट व दो तलों पर दुकानों का अवैध निर्माण कराया गया. साथ ही एके यादव व मुन्ना द्वारा काकोरी के में चार बीघा जमीन में अवैध काॅलोनी में बिजली के खंभे लगाने व पुराने तीन मंजिला भवन में फिनिशिंग व फ्लोरिंग का कार्य किया जा रहा था. जिसे बुधवार को सीज किया गया.