लखनऊ:राजधानी में शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बल्क ड्रग और मेडिकल डिवाइस पार्क बनाए जाने को लेकर एक प्रेजेंटेशन देखा. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेडिकल डिवाइस और फार्मा के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं. सीएम ने कहा कि कोविड-19 और अन्य रोगों को ध्यान में रखते हुए दवाइयों और मेडिकल उपकरणों की मांग बढ़ी है.
यूपी में बनाए जाएंगे बल्क ड्रग और मेडिकल डिवाइस पार्क, सीएम ने देखा प्रेजेंटेशन - यूपी में बनाए जाएंगे बल्क ड्रग पार्क
उत्तर प्रदेश में बल्क ड्रग और मेडिकल डिवाइस पार्क बनाए जाएंगे. शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बल्क ड्रग और मेडिकल डिवाइस पार्क बनाए जाने को लेकर एक प्रेजेंटेशन देखा. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को इस कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में शुक्रवार को बल्क ड्रग पार्क और मेडिकल डिवाइस पार्क के संबंध में प्रेजेंटेशन देखा. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को इस कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि प्रदेश में सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यमों की इकाइयां बड़ी संख्या में स्थापित हैं. इनके अलावा सीडीआरआई, एनबीआरआई, सीमैप, आईटीआरसी, आईआईटी कानपुर एवं वाराणसी, एम्स, केजीएमयू, आईएमएस, बीएचयू जैसे उत्कृष्ट संस्थान हैं. उन्होंने कहा कि चिकित्सा उपकरणों के उत्पादन के लिए पार्कों की स्थापना से रोजगार उपलब्ध होगा. साथ ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी.
इस अवसर पर अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन, अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास आलोक कुमार, अपर मुख्य सचिव लघु एवं मध्यम उद्यम नवनीत सहगल व अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे.