लखनऊ : अलाया अपार्टमेंट ढहने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी गई है. इसमें आयुक्त लखनऊ रोशन जैकब , संयुक्त पुलिस आयुक्त लखनऊ पीयूष मोर्डिया एवं चीफ इंजीनियर पीडब्ल्यूडी लखनऊ शामिल है. यह समिति हादसे के लिए ज़िम्मेदार लोगों को चिन्हित कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देगी. वहीं डिप्टी सीएम बृजेश पाठक घायलों से मुलाक़ात करने सिविल पहुंचे. डिप्टी सीएम ने बताया है कि एक और व्यक्ति को डिस्चार्ज कर दिया गया है. अन्य लोगों का इलाज चल रहा है. अब तक 15 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
Building Collapsed in Lucknow : मुख्यमंत्री के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच समिति गठित, डिप्टी सीएम ने कहा सभी को बचाने की कोशिश जारी - डिप्टी सीएम बृजेश पाठक
12:22 January 25
10:42 January 25
डिप्टी सीएम विजय पाठक ने कहा कि तमाम सुरक्षा बल अभी भी रेस्क्यू कर रहे हैं और सभी लोग मौजूद हैं. अस्पतालों में भी चिकित्सक मौजूद हैं. पूरी कोशिश की जा रही है कि सभी को जल्द से जल्द बचाया जाए अभी कितने लोग मलबे के नीचे दबे हैं इसका कुछ अंदाजा नहीं है और कुछ कहा भी नहीं जा सकता है.
फिलहाल एक महिला को अभी अस्पताल में लाया गया है, उनके साथ उनका बेटा है. पीड़ित महिला की हालत अभी नाजुक है. कुछ कहा नहीं जा सकता है. उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट रखा गया है. पूरी सरकार पीड़ित लोगों के साथ है. अभी भी मलबे के नीचे कितने लोग हैं पता नहीं है. रेस्क्यू चल रहा है, एसटीएफ की टीम बस सुरक्षाकर्मी लगातार मलबे से लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं. पीड़ित महिला रशीद ने बताया कि जिस वक्त पर बिल्डिंग गिरी उस समय बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था. जरा सी भी भनक नहीं हुई. इतना भी समय नहीं मिला कि खुद को बचा सके अचानक से बिल्डिंग गिरी और हम फर्स्ट फ्लोर पर गिरे. पिछले छह साल से इसी अपार्टमेंट में रह रहे थे. कभी इस तरह के हादसे का अनुमान नहीं लगाया था.