नई दिल्ली: विष्णु गार्डन इलाके के ख्याला इलाके आर जेड 5 में बिल्डिंग का हिस्सा गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं. दमकल विभाग की एक टीम घटनास्थल पर मौजूद है. जानकारी के अनुसार छोटी सी जगह में मोटर बाइंडिंग का काम होता था.
ख्याला इलाके में बिल्डिंग गिरने से 4 की मौत, 2 घायल - ख्याला इलाके में बिल्डिंग गिरने से 4 की मौत
दिल्ली के ख्याला इलाके में एक मकान की छत गिरने से चार लोगों की मौत, दो घायल.
फैक्ट्री की छत गिरने से तीन महिलाओं समेत चार की मौत.
इस हादसे के बाद पीसीआर एवं बचाव दल ने मौजूद लोगों की सहायता से घायलों को मलबे से बाहर निकाला और अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया, लेकिन डीडीयू अस्पताल में गए पांच में से चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान रमेश, चीना देवी, गुड्डी और ट्विंकल के तौर पर हुई है. वहीं रवि और गुड्डू कुमार की हालत की हालत खतरे से बाहर है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.