उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: एलडीए की सील तोड़कर दबंग बिल्डर ने शुरू कराया निर्माण, मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश की राजधानी में लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा सील किए गए मकानों में दबंग बिल्डर अवैध तरीके से सील तोड़ कर वहां दोबारा निर्माण करा रहे थे. इस मामले में बिल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

etv bharat
मामले की जानकारी देते अधिकारी.

By

Published : Jan 3, 2020, 9:30 AM IST

लखनऊ: राजधानी में लखनऊ विकास प्राधिकरण सवालों के घेरे में पहले से ही खड़ा है. वहीं लखनऊ विकास प्राधिकरण के द्वारा सील किए हुए मकानों में दबंग सील तोड़कर निर्माण कर रहे हैं. दबंग बिल्डर अवैध तरीके से सील तोड़ कर वहां दोबारा निर्माण कर रहे हैं.

बिल्डर ने अवैध रूप से शुरू करवाया निर्माण

  • मामला राजधानी के थाना विकासनगर क्षेत्र का है, जहां कुछ दिन पहले अवैध रूप से बिल्डिंग का निर्माण हो रहा था.
  • इस जगह पर बिल्डर अपने मनमाने तरीके से निर्माण करा रहा था.
  • एलडीए जोन 5 में यह निर्माण चल रहा था, जहां एलडीए के अधिशासी अभियंता प्रवर्तन अधिकारी ने थाना विकासनगर में मुकदमा दर्ज कराया था.
  • क्षेत्र में कुछ समय पहले लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अवैध रूप से हो रहे निर्माण को सील किया था.
  • इसके बाद दबंग बिल्डर ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के द्वारा कराए गए सील को तोड़कर दोबारा निर्माण कराया.
  • एलडीए के अधिकारी ने थाना विकासनगर में तहरीर दी और मुकदमा दर्ज कराया.
    मामले की जानकारी देते अधिकारी.

बिल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

  • विकास नगर थाना इंस्पेक्टर धीरज कुमार ने बताया कि तहरीर दर्ज की गई है.
  • इसमें अधिशासी ने बताया था कि अलीगंज स्थित भवन संख्या 8 में अवैध निर्माण हो रहा था, जिसे एलडीए ने सील किया था.
  • इस भवन में चोरी चुपके से दोबारा निर्माण शुरू किया गया, जिसकी शिकायत एलडीए को मिली.
  • इसके बाद एलडीए ने जानकारी जुटाई और घटना की वीडियोग्राफी कराई गई तो यह साफ सामने आ गया कि अब बिल्डर अवैध रूप से दोबारा निर्माण करा रहा है.
  • तथ्य सही साबित होने के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण की तरफ से अधिशासी प्रवर्तन अधिकारी जोन 5 ने यह तहरीर दी और मुकदमा कायम किया गया.

एलजी के अधिकारी ने तहरीर दी थी कि कुछ समय पहले एलडीए विभाग ने अवैध रूप से हो रहे निर्माण को रोका था और सील किया था. उस बिल्डर ने दोबारा एलडीए की सील तोड़ कर निर्माण कराया, जिस विषय में तहरीर दी और उसके हिसाब से मुकदमा दर्ज कर लिया गया. बिल्डर की गिरफ्तारी के लिए नोटिस तामील कराए जा रहे हैं.
-सोनम कुमार, सीओ

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: नए साल पर बस यात्रियों को तोहफा, टीएफएस से बचेगा किराया

ABOUT THE AUTHOR

...view details