लखनऊ :निजी बिल्डर ने कानपुर रोड पर सरकार की जमीन पर सालों तक कब्जा जमाकर उसका दुरुपयोग किया. रोहतास बिल्डर ने लखनऊ विकास प्राधिकरण की 21 करोड़ की जमीन कब्जाए रखी. मामला सामने आने पर लखनऊ विकास प्राधिकरण केवल कब्जा हटवा रहा है, न तो बिल्डर पर कोई कार्रवाई की जा रही है, और न ही जिम्मेदारों पर.
अभियान चलाकर हटाया जाएगा अवैध कब्जा :लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी व सचिव पवन कुमार गंगवार ने गुरुवार को शारदा नगर व कानपुर रोड योजना का निरीक्षण किया था. इस दौरान रश्मि लोक व रतन लोक अपार्टमेंट का हाल देखा था. इसके अलावा रिक्त भूखंडों का निरीक्षण किया. अधिकांश भूखण्डों पर अवैध डेयरियां, सड़क किनारे फुटपाथ पर झुग्गी-झोपड़ी व कबाड़ आदि अतिक्रमण पाए गए थे. इसके बाद उपाध्यक्ष इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कानपुर रोड योजना के सेक्टर-सी का निरीक्षण किया. यहां रोहतास बिल्डर्स द्वारा निर्मित हैम्पटन कोर्ट अपार्टमेंट के निकट प्राधिकरण की लगभग 3500 वर्गमीटर अर्जित भूमि को अवैध तरीके से घेरकर अतिक्रमण कर लिया गया. भूमि की कीमत लगभग 21 करोड़ रुपये है. इस पर उपाध्यक्ष ने निर्देश दिए कि जल्द से जल्द अभियान चलाकर भूमि को खाली कराया जाए तथा यहां ग्रुप हाउसिंग के निर्माण का प्रस्ताव तैयार कराया जाए.