लखनऊ : राजधानी के हजरतगंज क्षेत्र में अलाया अपार्टमेंट की घटना के मामले में पुलिस ने अवैध रूप से अपार्टमेंट का निर्माण करने वाले संपत्ति के मालिक फहद याजदान के खिलाफ कार्यवाही तेज कर दी है. रविवार को पुलिस ने फहद की संपत्ति पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया है. इंस्पेक्टर हजरतगंज ने जानकारी देते हुए बताया कि 'अलाया अपार्टमेंट की घटना के बाद फहद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसके बाद से वह फरार चल रहा है. फहद के खिलाफ आज कुर्की की कार्यवाही के लिए नोटिस चस्पा की गई है. नोटिस चस्पा करने के साथ डुग्गी पीटकर यह सूचना सार्वजनिक की गई है और एक निर्धारित समय सीमा के अंदर पुलिस ने थाने या कोर्ट में हाजिर होने के निर्देश दिए हैं. पुलिस ने एलान किया है कि अगर निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत फहद पुलिस या कोर्ट के सामने पेश नहीं होता है तो उसकी संपत्ति को कुर्क करने की कार्यवाही की जाएगी. हजरतगंज ने डालीबाग अलाया होम बिल्डिंग पर कुर्की की नोटिस चिपकाई है.'
गई थी तीन लोगों की जान :राजधानी के डालीबाग इलाके में स्थित अलाया अपार्टमेंट भरभरा कर गिर गया था, जिसमें लगभग एक दर्जन लोग बिल्डिंग के मलबे के नीचे दब गए थे. इस घटना में तीन लोगों की मृत्यु हो गई थी, वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. पुलिस व एलडीए की जांच में यह बात निकलकर सामने आई थी कि फहद ने बिना नक्शा पास करवाए अवैध रूप से इस अपार्टमेंट का निर्माण किया था और अपार्टमेंट के फ्लैट को बेंच दिया था. घटना के बाद हजरतगंज थाने में फहद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. पुलिस ने फहद के भाई को गिरफ्तार भी किया था. घटना के बाद से ही फहद फरार चल रहा है, जिसके बाद अब पुलिस ने अपनी कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए कुर्की का नोटिस संपत्ति पर चस्पा किया है.