उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिल्डर पर 37 लाख से ज्यादा की रकम लेने के बाद फ्लैट दूसरे को बेचने का आरोप, मुकदमा दर्ज - बिल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

राजधानी में महिला ने बिल्डर पर पैसे लेकर फ्लैट दूसरे को बेचने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि बिल्डर ने 37 लाख रुपये से ज्यादा की रकम लेने के बाद भी फ्लैट दूसरे को बेंच दिया. पीड़िता ने मामले को लेकर बिल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 19, 2022, 10:25 AM IST

लखनऊ : राजधानी में महिला ने बिल्डर पर पैसे लेकर फ्लैट दूसरे को बेचने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि बिल्डर ने 37 लाख रुपये से ज्यादा की रकम लेने के बाद भी फ्लैट दूसरे को बेंच दिया. पीड़िता ने मामले को लेकर बिल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता ने बताया कि साल 2016 में उसने अर्बन वुड्स में 1560 वर्ग फीट एरिया का 3 BHK फ़्लैट बुक कराया था.

पुलिस के मुताबिक, शशिप्रभा पत्नी आनन्द स्वरूप मेरठ उप्र की रहने वाली हैं. पीड़िता ने बताया कि साल 2016 में उसने अर्बन वुड्स में 1560 वर्ग फीट एरिया का 3 BHK फ़्लैट बुक कराया था. जिसके लिए उसने कई बार मे थोड़े-थोड़े रुपये कर कुल 37 लाख 68 हजार 610 जमा किए थे. कंपनी ने पीड़िता को फ्लैट का आवंटन पत्र भी जारी कर दिया था. पीड़िता ने बताया कि एक दिन अचानक कंपनी ने फ्लैट की कैंसिलेशन के लिए नोटिस भेज दी. जिसके जवाब में पीड़िता ने समय-समय पर मेल के माध्यम से जबाव दिया. जिसके बाद 2 सितंबर 2022 को कंपनी ने पीड़िता को कैंसिलेशन लेटर भेज दिया. पीड़िता ने बताया कि कैंसिलेशन का कारण जानने के लिए वह 12 सितंबर विभूतिखंड गोमतीनगर स्थित कार्यालय पहुंचीं तो पता चला कि उसे आवंटित फ्लैट को बिल्डर ने किसी अन्य को आवंटित कर दिया है. पीड़िता का आरोप है कि इसका विरोध करने पर दुर्व्यवहार किया और बाउंसरों ने कार्यालय से बाहर कर दिया. जिसके बाद पीड़िता ने बिल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.


विभूतिखंड थाना प्रभारी राम सिंह (Vibhutikhand police station in charge Ram Singh) ने बताया कि महिला ने शिकायत दर्ज कराई है. महिला का आरोप है कि बिल्डर ने रुपए वसूलने के बाद भी फ्लैट दूसरे को बेंच दिया. महिला की शिकायत पर बिल्डर पंकज ठाकुर (कंपनी के एमडी), शशांक गुप्ता चैयरमैन समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मुक़दमा दर्ज होने के बाद जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : UP Weather Update : राजधानी में छाया घना कोहरा, जानिए प्रमुख शहरों का हाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details