उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

18 फरवरी से 10 मार्च तक चलेगा यूपी विधानसभा का बजट सत्र - उत्तर प्रदेश विधानसभा

यूपी विधानसभा के बजट सत्र का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. विधानसभा प्रशासन की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से 10 मार्च तक चलेगा.

उत्तर प्रदेश विधानसभा
उत्तर प्रदेश विधानसभा

By

Published : Feb 9, 2021, 6:41 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से 10 मार्च तक चलेगा. विधानसभा प्रशासन ने आगामी सत्र का कार्यक्रम जारी कर दिया है. सदन की शुरुआत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से होगी. जारी कार्यक्रम के मुताबिक, 22 फरवरी को योगी सरकार बजट पेश करेगी.

विधानसभा प्रशासन की ओर से जारी कार्यक्रम.

राज्यपाल के अभिभाषण से सत्र शुरू
जारी कार्यक्रम के मुताबिक, 18 फरवरी को सुबह 11 बजे राज्यपाल का अभिभाषण होगा. वह संयुक्त रूप से दोनों सदनों को संबोधित करेंगी. 19 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में चर्चा होगी. वहीं 20-21 फरवरी को बैठक नहीं होगी.

22 को बजट पेश करेगी सरकार
योगी सरकार 22 फरवरी दिन सोमवार को बजट पेश करेगी. इसके बाद बचे हुए समय में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. 23 फरवरी को भी राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. 24 और 25 फरवरी को बजट पर चर्चा की जाएगी. 26 फरवरी को हजरत अली के जन्म दिवस पर अवकाश होने की वजह से सदन की कार्यवाही नहीं चलेगी. 27 फरवरी को शनिवार और 28 को रविवार होने की वजह से सदन की बैठक नहीं होगी. इसके बाद एक, दो, तीन मार्च को बजट पर चर्चा होगी. वहीं चार एवं पांच मार्च को अनुदान की मांगों पर विचार एवं मतदान होगा. छह और सात को छुट्टी रहेगी. इसके बाद आठ, नौ और 10 मार्च को सदन की कार्यवाही चलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details