लखनऊः उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में जनपद शाहजहांपुर में ग्राम ककरां कांकर कुंड क्षेत्र, अजीजगंज में गर्रा नदी पर सेतु, पहुंच मार्ग अतिरिक्त पहुंच मार्ग, और सुरक्षात्मक कार्य के चालू कार्यों के लिए 3 करोड़ 96 लाख 42 हजार की धनराशि जारी की गई है. इस परियोजना की कुल लागत 16 करोड़ 5 लाख 57 हजार है.
शासनादेश जारी
इस संबंध में आवश्यक शासनादेश लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है. जारी शासनादेश में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि शासनादेश में दिए गए दिशा निर्देशों और शर्तों के अनुरूप धनराशि व्यय किया जाना सुनिश्चित किया जाए.