लखनऊ:शहर की सरकार यानी नगर निगम सदन में राजधानी के विकास कार्यों को लेकर बजट पेश किया जाएगा. नगर निगम सदन रविवार को नगर निगम मुख्यालय पर आयोजित होगा. इस बजट में राजधानी के विकास कार्यों को लेकर जहां बजट की व्यवस्था की जाएगी. वहीं पार्षद निधि के बंटवारे सहित तमाम अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर नगर निगम सदन फैसला करेगा.
लखनऊ नगर निगम सदन का रविवार को पेश होगा बजट - उत्तर प्रदेश सरकार
यूपी की राजधानी लखनऊ में नगर निगम सदन में विकास कार्यों को लेकर रविवार को बजट पेश किया जाएगा. इसमें पार्षद कोटे को लेकर हंगामे के आसार नजर आ रहे हैं. नगर निगम के बजट में 95 लाख रुपए का पार्षद कोटा निर्धारित किया गया है.
लखनऊ नगर निगम सदन का पेश होगा बजट.
लखनऊ नगर निगम सदन का पेश होगा बजट
- नगर निगम सदन में बजट पेश होगा इसमें पार्षद कोटे को लेकर हंगामे के आसार नजर आ रहे हैं.
- पार्षदों ने हंगामा करने को लेकर अपनी रणनीति तय कर ली है.
- चालू वित्त वर्ष में नगर निगम के बजट में 95 लाख रुपए पार्षद कोटा निर्धारित किया गया है ,जिसे दो भाग में करने पर चर्चा हो रही है.
- इसको लेकर पार्षद दो खेमों में बंटे हुए नजर आ रहे हैं.
- महापौर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी ने नगर निगम सदन को व्यवस्थित चलाए जाने को लेकर भी रणनीति तैयार की है.
- जिससे जब पार्षद कोई सवाल करें तो उस पर क्या जवाब देना है, इस पर भी मंथन किया जा चुका है.
इसके अलावा राजधानी के साफ-सफाई की व्यवस्था, ठेके का बकाया भुगतान, जल निगम द्वारा किए जा रहे सीवर कार्य में लापरवाही और शहर में स्वच्छता अभियान को लेकर तमाम महत्वपूर्ण फैसले भी इस नगर निगम सदन में हो सकते हैं.