लखनऊ : उत्तर प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेज में अब हिंदी में भी बीटेक कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई होगी. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में मंगलवार को ही कार्य परिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया. देश में नई शिक्षा नीति के तहत हो रहे बदलाव के मद्देनजर से लागू किया गया है. इसके साथ ही, विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से संचालित इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में दो नए कोर्से को चलाने की अनुमति दे दी गई है. मंगलवार को कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में कार्य परिषद की 40वीं बैठक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भवन समिति, विद्या परिषद और वित्त समिति के कार्यवृत्त पर अनुमोदन प्रदान किया गया.
ये लिए गए फैसले
बैठक में विश्वविद्यालय के घटक संस्थान आईईटी, लखनऊ में दो नवीन पाठ्यक्रम सत्र 2021-22 से प्रारंभ किये जाने को हरी झंडी प्रदान की गयी. इन दो पाठ्यक्रमों में एमटेक (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस) एवं बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) शामिल हैं.
नई शिक्षा नीति के अनुपालन में विवि के सम्बद्ध संस्थानों में बीटेक कम्प्यूटर साइंस पाठ्यक्रम हिंदी में भी संचालित किये जाने पर स्वीकृति प्रदान की गयी.