उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

AKTU: हिंदी में तैयार होगा बीटेक कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग का पाठ्यक्रम - AKTU

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय अब अपने छात्रों को हिंदी में बीटेक कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने का मौका देना. इसके लिए विश्वविद्यालय के स्तर पर पाठ्यक्रम तैयार किया जाएगा.

AKTU
AKTU

By

Published : Jun 10, 2021, 4:44 AM IST

लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय अब अपने छात्रों को हिंदी में बीटेक कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने का मौका देना. इसके लिए विश्वविद्यालय के स्तर पर पाठ्यक्रम तैयार किया जाएगा. बुधवार को विश्वविद्यालय की विद्या परिषद की 64वीं बैठक में इस पर मुहर लगी.

बैठक में नई शिक्षा नीति के क्रम में बीटेक कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम हिंदी भाषा में शुरू करने को हरी झण्डी प्रदान की गई. बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने की. बैठक में आईआईटी रुड़की के प्रो. सुनील बाजपेई, विवि के कुलसचिव नन्द लाल सिंह, वित्त अधिकारी जीपी सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो राजीव कुमार सहित अन्य सदस्यों ने प्रतिभाग किया.

इसे भी पढ़ें:-'लेदर फुटवियर क्लस्टर' का शिलान्यास करेंगे CM योगी: सतीश महाना

लिये गए यह फैसले

  • विवि के सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज में संचालित पीएचडी विद्यार्थियों को विवि की होमी भाभा टचिंग फेलोशिप का लाभ प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया.
  • बैठक में विवि के सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज के विद्यार्थियों को इंटर्नशिप में होने वाले व्यय की प्रतिपूर्ति किये जाने पर सहमति दी गई.
  • विवि के घटक संस्थान आईईटी, लखनऊ में आगामी सत्र से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं डाटा साइंस में एमटेक पाठ्यक्रम शुरू करने पर अनुमोदन प्रदान किया गया.
  • आईईटी में नई शिक्षा नीति के क्रम में बीटेक पाठ्यक्रम में दो नान क्रेडिट शोध आधारित कोर्स संचालित किये जाने पर अनुमोदन प्रदान किया गया. इन कोर्सेज में प्रेक्टिसेज एंड एथिकल इश्यूज इन रिसर्च एवं शोध प्राविधिक शामिल हैं.
  • विवि द्वारा नई शिक्षा नीति के अनुपालन के क्रम में इमर्जिंग क्षेत्रों में पांच नई ब्रांचों में पाठ्यक्रम सञ्चालन को अनुमति प्रदान की है. इनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग, कंप्यूटर साइंस एंड डिजाइन, ऑटोमेशन एंड रोबोटिक्स और एमबीए इन्नोवेशन इंटरप्रन्योरशिप एंड वेंचर डेवलपमेंट शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details