लखनऊ: ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के रिंग रोड चौकी क्षेत्र में एक 24 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक का नाम शिवम मिश्रा है, जो मूल रूप से हरदोई जनपद का रहने वाला था.
फंदे से झूलता देख अवाक रह गया था मौसेरा भाई
मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी लखनऊ में ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के रिंग रोड चौकी के पास शिवम मिश्रा अपने मौसी के लड़के के साथ किराए के मकान में रहकर भालचन्द्र इंस्टिट्यूट में बीटीसी द्वितीय वर्ष की पढ़ाई करता था. गुरुवार को वह भालचन्द्र इंस्टिट्यूट से बीटीसी की परीक्षा देकर घर आया था. देर शाम जब उसका मौसेरा भाई घर वापस आया तो उसको कमरे का दरवाजा बंद मिला. उसने जब खिड़की से देखा तो शिवम का शव पंखे लटकता दिखा. उसने आनन फानन में मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर मृतक के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
तनाव के चलते की आत्महत्या