अदनान समी को पद्मश्री तो पाक मुस्लिमों को नागरिकता क्यों नहीं : मायावती - पद्मश्री
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर हमाला बोला है. उन्होंने पाकिस्तानी मूल के गायक अदनान समी को नागरिकता देने और पद्मश्री से भी सम्मानित करने पर सवाल उठाए हैं.
मायावती ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर बोला हमला.
लखनऊ:उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने पाकिस्तानी मूल के गायक अदनान समी को पद्मश्री से सम्मानित किए जाने पर सवाल उठाते हुए केंद्र सरकार पर ट्वीट के जरिए हमला बोला है. बसपा सुप्रीमो ने कहा कि जब अदनान समी बीजेपी सरकार नागरिकता और पद्मश्री दे सकती है, तो जुल्म-ज्यादती के शिकार पाकिस्तानी मुसलमानों को CAA के तहत पनाह क्यों नहीं दे सकती.
Last Updated : Jan 28, 2020, 3:17 PM IST