उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मायावती का BJP पर तंज, गुजरात बीजेपी के कॉमन सिविल कोड को मुद्दा बनाए जाने से नाराज - भाजपा के कॉमन सिविल कोड

बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP supremo Mayawati) ने बीजेपी पर ट्वीट कर निशाना साधा है. गुजरात में विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कॉमन सिविल कोड को मुद्दा बनाए जाने से नाराज है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 30, 2022, 12:35 PM IST

Updated : Oct 30, 2022, 1:32 PM IST

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट (Mayawati Tweet on BJP) कर बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले वहां भाजपा सरकार की तरफ से कॉमन सिविल कोड को मुद्दा बनाए जाने पर नाराजगी जताई है.

मायावती ने ट्वीट (Mayawati Tweet on BJP Common Civil Code) में लिखा कि यूपी और अन्य राज्यों में भी रोजगार, विकास के बजाय बीजेपी द्वारा विवादित मुद्दों को उठाया जाता है, जो विभाजन की तरह समान नागरिक संहिता को चुनावी मुद्दा बनाया जाता है. गुजरात में ऐसे चुनावी मुद्दों से आम चर्चा को बल मिलता है. जैसे गुजरात में बीजेपी की हालत वास्तव में ठीक नहीं है.

पढ़ें-पीलीभीत में PM पद की दावेदारी करते हुए युवक ने लगवाए पोस्टर

जबकि केंद्र ने अभी हाल में स्वयं सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड (BJP Common Civil Code) के मामले पर कोई निर्णय अभी न किया जाएगा. इसकी रिपोर्ट 22वें लॉ कमीशन को सौंपी जाएगी. फिर भी गुजरात विधानसभा चुनाव में ऐसा क्या होने जा रहा है जिससे बीजेपी विचलित है. भाजपा झुक रही है. उन्होंने कहा कि साथ ही चुनाव को प्रभावित करने के लिए जनता की नजर में अज्ञात स्रोतों से प्राप्त धन का इस्तेमाल कितना उचित है. वहीं, ताजा आंकड़े बताते हैं कि गुजरात और हिमाचल विधानसभा उपचुनाव से पहले चुनावी बांड की गुप्त फंडिंग की मार्फत 545 करोड़ रुपये दी गई हैं.


पढ़ें-70-80 फीसदी कैदियों की उम्र 40 साल से कम, उनके व्यवहार में परिवर्तन लाना मुख्य लक्ष्य: मंत्री धर्मवीर प्रजापति

Last Updated : Oct 30, 2022, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details