उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बसपा सुप्रीमो मायावती ने किसानों के विरोध दिवस का किया समर्थन

By

Published : May 25, 2021, 2:29 PM IST

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को लेकर हो रहे किसान आंदोलन का बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने समर्थन किया है. बसपा सुप्रीमो ने 26 मई को होने वाले किसानों के देशव्यापी विरोध दिवस का भी समर्थन किया है.

बसपा सुप्रीमो मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग का समर्थन किया है. बसपा सुप्रीमो ने किसानों के 26 मई को देशव्यापी विरोध दिवस को भी समर्थन दिया है. बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट करके कहा है कि 3 नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर देश के किसान कोरोना संकट की इस अति विपदा काल में भी लगातार आंदोलित है. आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर 26 मई को उनके देशव्यापी विरोध दिवस को बहुजन समाज पार्टी समर्थन करती है. केंद्र को भी इनके प्रति संवेदनशील होने की जरूरत है.

किसानों से वार्ता करके हल निकाले केंद्र सरकार

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा है कि देश के किसानों के प्रति केंद्र सरकार का रवैया अभी तक अधिकतर टकराव का ही रहा है. इससे उत्पन्न गतिरोध के कारण खासकर दिल्ली के पड़ोसी राज्यों आदि में स्थिति काफी तनावपूर्ण है. आंदोलित किसानों से वार्ता करके वह इनकी समस्या का हल निकालने की केंद्र सरकार से बहुजन समाज पार्टी की पुनः अपील है.

इसे भी पढे़ें-उत्तर प्रदेश राज्य लोक सेवा अधिकरण में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित

'किसानों की समस्या का हल निकाले सरकार'

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आंदोलित किसानों के 26 मई को देशव्यापी विरोध दिवस का समर्थन किया है. उन्होंने केंद्र सरकार से वार्ता करके हल निकालने की एक बार फिर मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details