लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तराखंड में पार्टी संगठन को मजबूत करने तथा हर स्तर पर जनाधार बढ़ाने के लिए ढांचे में बदलाव करने के निर्देश दिए हैं. शुक्रवार को उत्तराखंड राज्य समीक्षा बैठक के दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती ने राज्य के संगठन कार्यों में आ रही कमियों को दूर करने के लिए, विभिन्न स्तर पर फेरबदल कर बसपा के मिशन से जुड़े लोगों को संगठन में शामिल करने के निर्देश दिए.
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उत्तराखण्ड स्टेट यूनिट से जुड़े सीनियर पदाधिकारियों व पार्टी की अन्य जिम्मेदारी संभाल रहे लोगों के साथ शुक्रवार को बैठक की. इसमें पार्टी गतिविधियों की प्रगति रिपोर्ट के अलावा वहां के राजनीतिक हालात का फीडबैक लिया. बैठक के दौरान मायावती ने कहा कि उत्तराखण्ड में बीएसपी के आगे बढ़ने की काफी संभावनाएं हैं.
इस समीक्षा के दौरान उत्तराखण्ड की भाजपा सरकार के कामकाज, उनके द्वारा विकास की योजनाओं में हो रही कमियों को जनता के बीच में ले जाने के निर्देश पदाधिकारियों को दिए गए. साथ ही उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने बसपा सुप्रीमो को अवगत कराया कि उत्तराखंड की मौजूदा भाजपा सरकार लोगों को बसाने का काम नहीं, उन्हें उजाड़ने पर ज्यादा ध्यान दे रही है. विकास व पर्यटन को बढ़ावा देने के नाम पर भाजपा सरकार लोगों के आवास वह उनके रोजगार छीन रही है.