उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बसपा सुप्रीमो मायावती की मां ने 92 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस, रविवार को होगा अंतिम संस्कार - matawati mother passes away

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की माता का शनिवार को निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार रविवार को मायावती के दिल्ली पहुंचने और परिवार के एकत्र होने पर किया जाएगा.

बसपा सुप्रीमो मायावती की माता जी का निधन
बसपा सुप्रीमो मायावती की माता जी का निधन

By

Published : Nov 13, 2021, 6:07 PM IST

Updated : Nov 13, 2021, 6:44 PM IST

लखनऊ:बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की माता का शनिवार को निधन हो गया. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा की ओर शोक संदेश जारी किया गया है. इस बारे में उन्होंने कहा कि अति-दुःख के साथ यह सूचित किया जाता है कि बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व सांसद और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती की पूज्य माता रामरती का लगभग 92 वर्ष की उम्र में आज हॉस्पिटल में हृदय गति रुकने से स्वर्गवास हो गया है.

कुदरत सभी को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे. उनका अंतिम संस्कार रविवार को मायावती के दिल्ली पहुंचने और परिवार के एकत्र होने पर किया जाएगा.

ज्ञात हो कि मायावती के पिताजी का निधन वर्ष 2020 में हुआ था. बसपा प्रमुख की मां के निधन के बाद पार्टी में शोक की लहर छा गई है.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती के माताजी के निधन पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी की पूज्य माताजी रामरती जी का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.

Last Updated : Nov 13, 2021, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details