लखनऊ :बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पार्टी संगठन की मजबूती से जुड़े कार्यकलापों और बीएसपी के जनाधार को हर स्तर पर बढ़ाने के महत्त्वपूर्ण कार्य की मंडल व जिलावार समीक्षा कर पूरी प्रगति रिपोर्ट ली. नेताओं के लिए कुछ नए जरूरी निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने पार्टी व मूवमेन्ट के हित को आगे बढ़ाने के लिए पिछले महीने की बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों पर ज़मीनी अमल की भी प्रगति रिपोर्ट लेकर हिदायत दी. आगामी लोकसभा आम चुनाव को लेकर चुनावी तैयारियों के बारे में भी विस्तृत रिपोर्ट लेकर उसमें आगे की प्रगति के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल, राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र, वरिष्ठ नेता इमरान मसूद आदि शामिल रहे.
बसपा सुप्रीमो ने लव जिहाद और लैंड जिहाद को लेकर भाजपा पर किया प्रहार, सपा से की तुलना - समाजवादी पार्टी
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय पर आयोजित बैठक में संगठन की मजबूती से जुड़े कार्यकलापों और जनाधार बढ़ाने समेत कई मुद्दों की समीक्षा की. इस दौरान बसपा सुप्रीमो ने लव जिहाद और लैंड जिहाद के मामले में भाजपा को घेरा.
लव जिहाद पर खड़े किए सवाल
मायावती ने कहा कि केन्द्र व यूपी, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र जैसे प्रमुख राज्यों की सरकारों को समझना होगा कि कथित लव जिहाद, लैंड जिहाद, धर्मान्तरण, हिजाब, मजार व स्कूल /कॉलेज विध्वंस, मदरसा जांच, बुलडोजर राजनीति और धार्मिक उन्माद फैलाने वाले नफरती/संकीर्ण बयानों व कार्रवाईयों से देशभर में तनाव और दहशत का माहौल व्याप्त है. यह देश की मजबूती के लिए घातक है. सामाजिक बुराइयों आदि की आड़ में धार्मिक उन्माद फैलाने को सख्ती से सरकार को रोकना होगा. स्वार्थ की राजनीति का परिणाम है कि मणिपुर में भी नफरती हिंसक वारदात की आग थमने का नाम नहीं ले रही है. जिसके प्रति उचित प्रभावी कार्रवाई और गंभीरता जरूरी है.
बता दें, निकाय चुनाव से पहले भी बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी. इसके बाद जब निकाय चुनाव के परिणाम पार्टी के पक्ष में नहीं आए तब भी मायावती ने सभी पदाधिकारियों और जिलाध्यक्ष के साथ बैठक कर आगामी रणनीति पर विचार विमर्श किया था. लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बात करें तो बसपा सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारी पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद को सौंपी है. केंद्रीय यूनिट के एक और राष्ट्रीय महासचिव को भी पार्टी को मजबूत करने के लिए लगाया है. इसके अलावा मायावती भी अब लोकसभा चुनाव को लेकर अपने पत्ते खोलेंगी.