लखनऊः बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर रविवार को बहुजन समाज पार्टी मुख्यालय पर बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी पदाधिकारियों से फीडबैक लिया. साथ ही तय निकाय चुनाव के लिए उन्हें टारगेट भी दिया है. दो महीने के अंदर 75000 नये सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया. पार्टी के विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि बीएसपी ने रामपुर लोकसभा उपचुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है.
बहुजन समाज पार्टी आगामी निकाय चुनाव पूरे दमखम के साथ लड़ेगी. पार्टी की मुखिया मायावती ने इसकी तैयारी के लिए रविवार को पार्टी मुख्यालय पर पदाधिकारियों के साथ बैठक की. प्रदेशभर के सभी जिलों के जिला अध्यक्ष और मंडल कोऑर्डिनेटर इस बैठक में शामिल हुए. पार्टी के सूत्र बताते हैं कि सभी नगर निगम में पार्टी की जीत हो, इसके लिए अगले दो महीने के अंदर कुल 75000 नये सदस्य हर विधानसभा सीट पर बनाने के निर्देश बीएसपी मुखिया ने दिये हैं. इनमें से 50 हजार पार्टी के कोर वोटर सदस्य बनाये जायें और 25 हजार सवर्ण समाज के सदस्य बनाये जायें. सभी 403 विधानसभा सीटों पर 75-75 हजार नये सदस्य बनेंगे. इसका सीधे तौर पर निकाय चुनाव में फायदा मिलेगा तो लोकसभा उपचुनाव में भी पार्टी मजबूती से लड़ेगी.