उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मायावती ने गाजियाबाद की घटना पर जताया दुख, कहा- दोषियों को मिले सख्त सजा - 25 people died in ghaziabad

बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगे लिखा है कि इसके साथ ही यूपी सरकार इस घटना की सही व समय से जांच कराके इसके दोषियों को सख्त सजा जरूर दिलाये. घटना के लिए जिम्मेदार किसी को भी ना बचाये तथा पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक मदद भी जरूर करे

मायावती ने गाजियाबाद घटना पर दुख जताया
मायावती ने गाजियाबाद घटना पर दुख जताया

By

Published : Jan 4, 2021, 9:52 AM IST

लखनऊःगाजियाबाद में श्मशान घाट की छत गिरने से हुई लोगों की मौत को लेकर बसपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा है कि यूपी के जिला गाजियाबाद मुरादनगर में स्थित श्मशान घाट की छत गिरने से लगभग दो दर्जन लोगों की हुई मौत अति दर्दनाक व कष्टदायक है. पीड़ित परिवार के प्रति अति संवेदना व कुदरत इन्हें इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे.

दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई
बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगे लिखा है कि इसके साथ ही यूपी सरकार इस घटना की सही व समय से जांच कराके इसके दोषियों को सख्त सजा जरूर दिलाये. घटना के लिए जिम्मेदार किसी को भी ना बचाये तथा पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक मदद भी जरूर करे, बीएसपी की यह मांग है.

दो दर्जन से अधिक लोगों की हुई है मौत
बता दें कि गाजियाबाद जिले के मुरादनगर में श्मशान घाट परिसर में गैलरी की छत गिरने से 25 लोगों की मौत हो गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो चुका है. बता दें कि सभी लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने श्मशान घाट गए थे. इस हादसे को लेकर अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने दुख व्यक्त किया है. वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details