उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टीकाकरण की स्थिति भयावह, ध्यान दे सरकारेंः मायावती - लखनऊ का समाचार

बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने देश में कोविड-19 टीकाकरण पर चिंता जताते हुए इसे काफी भयावह बताया है. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से इस पर ध्यान देने की मांग की है.

टीकाकरण की स्थिति भयावह, ध्यान दे सरकारेंः मायावती
टीकाकरण की स्थिति भयावह, ध्यान दे सरकारेंः मायावती

By

Published : May 22, 2021, 1:15 PM IST

लखनऊः पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने देश में कोविड-19 के टीकाकरण की स्थिति पर चिंता जताई है. उन्होंने इसे भयावह स्थिति बताई है. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से इस पर ध्यान देने की मांग की है.

BSP सुप्रीमो मायावती ने किया ट्वीट

बसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करके भारत में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण की स्थिति पर चिंता जताई है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि घातक कोरोना वायरस से देश की जनता को बचाने के लिए दुनिया के मुकाबले में भारत में टीकाकरण की स्थिति भयावह है. जबकि दूसरा टीका तो और भी कम लोगों को लग पाया है, जो अति गंभीर और चिंताजनक है.

केंद्र और राज्य सरकार टीकाकरण पर दें ध्यान

मायावती ने केंद्र सरकार से टीकाकरण की भयावह स्थिति को देखते हुए इस पर अधिक ध्यान दिए जाने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकारों से भी टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाए जाने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना से हुई मौत, तो इस विभाग के कर्मचारी को मिलेगा 50 लाख मुआवजा

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देशभर में टीकाकरण अभियान चल रहा है. फिलहाल टीकाकरण को लेकर जो खबरें आ रही हैं, उसके मुताबिक टीकाकरण की रफ्तार काफी सुस्त है. इसको लेकर मायावती ने न सिर्फ चिंता जताई है, बल्कि केंद्र और राज्य सरकार से टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाये जाने की मांग भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details