उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुलाई पार्टी नेताओं की बैठक, चुनावी तैयारियों पर बनाएंगी रणनीति - उत्तर प्रदेश खबर

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में जुटी बहुजन समाज पार्टी अपने संगठन को हर स्तर पर मजबूत करने को लेकर सक्रिय है. इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज पार्टी के जिला अध्यक्ष व मंडल कोऑर्डिनेटर की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश कार्यालय पर बुलाई है.

मायावती.
मायावती.

By

Published : Sep 8, 2021, 11:54 AM IST

Updated : Sep 8, 2021, 1:00 PM IST

लखनऊ:2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बहुजन समाज पार्टी अपने संगठन को हर स्तर पर मजबूत करने को लेकर सक्रिय है. एक तरफ जहां पहले चरण के प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित किए गए तो राजधानी लखनऊ में भी मायावती ने एक बड़े प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया और ब्राह्मणों से सरकार बनाने की अपील भी की है. इस बीच मायावती ने आज पार्टी के जिला अध्यक्ष व मंडल कोऑर्डिनेटर की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश कार्यालय पर बुलाई है.

बसपा सुप्रीमो मायावती आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और मंडल कोऑर्डिनेटर की उपस्थिति में 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करेंगी और आगामी रणनीति बनाएंगी. मंडल कोऑर्डिनेटर और जिला अध्यक्षों से पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर भी फीडबैक लेंगी. वहीं, सर्व समाज से उम्मीदवारों के ऐलान को लेकर सबसे चर्चा करेंगी.

बसपा पार्टी कार्यालय.


बसपा सुप्रीमो मायावती ने पिछले दिनों जल्द से जल्द पार्टी प्रत्याशी घोषित किए जाने को लेकर सभी पार्टी नेताओं को दिशा निर्देश दिए थे. जिसके बाद आज मायावती ने एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. इस बैठक में चुनावी तैयारियों और मंडल स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों व उम्मीदवारों के ऐलान को लेकर चर्चा करेंगी. संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत किए जाने को लेकर तमाम पार्टी नेताओं को जिम्मेदारी दिए जाने को लेकर भी वह फैसला करेंगी.

इस महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर सहित तमाम वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे. दोपहर 12:00 बजे से मायावती बैठक शुरू करेंगी और पार्टी नेताओं से दिनभर अलग-अलग विषयों और अलग-अलग क्षेत्रों की बैठक करके आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगी.


इसे भी पढ़ें-UP Assembly Election: 7 सितंबर को लखनऊ में होगा बसपा का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन, मायावती होंगी शामिल

Last Updated : Sep 8, 2021, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details