लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के कहा कि कोरोना के कारण अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. बावजूद इसके सरकार गंभीर नहीं है. मायावती ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और बढ़ती गरीबी हम सब को विचलित कर रही है, फिर भी देश की सरकार इसको लेकर गंभीर नहीं है, जो कि अति दुखद है.
लॉकडाउन से अर्थव्यवस्था चरमराई
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करके कहा कि कोरोना लॉकडाउन और फिर इस महामारी के घातक होने से केवल सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त नहीं हुआ बल्कि देश की पूरी अर्थव्यवस्था ही काफी चरमरा गई है. बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी व महंगाई आदि सभी को विचलित कर रही है. फिर भी सरकार उतनी गंभीर नहीं है. यह अति दुखद है.