लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कैडर के आधार पर पार्टी के जनाधार को बढ़ाने की हिदायत दी. कर्नाटक सम्बंधी समीक्षा बैठक में खासकर पार्टी का रिजल्ट खराब आने को लेकर वरिष्ठ पदाधिकारियों व जिम्मेदार लोगों पर नाराजगी जताई. इस दौरान कांग्रेस पर मायावती ने हमला किया. कहा कि यह पार्टी दलित मुस्लिम का वोट लेती है, लेकिन सत्ता में भागीदारी नहीं देती. इसलिए इस पार्टी से देशभर के दलित और मुस्लिमों को सतर्क रहने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि हर राज्य में पार्टी की तैयारी इस प्रकार से होनी चाहिए कि चुनाव में हवा चाहे किसी भी पार्टी के पक्ष-विपक्ष में हो, बहुजन समाज पार्टी की स्थिति अच्छी रहनी चाहिए. इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. वैसे सरकारों की गलत नीतियों व उनके जनविरोधी कार्यकलापों के कारण देश में बढ़ती हुई महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी का अभिशाप, जी तोड़ मेहनत लेकिन मेहनताना कम, नये-नये सरकारी नियम-कायदों व करों के बढ़ते जंजाल आदि के कारण लोग त्रस्त हैं.