लखनऊ: पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट करके केंद्र व प्रदेश की सरकारों से गरीबों, मजदूरों को राहत पहुंचाने की मांग की है.
प्रवासी मजदूरों के लिए पूरी व्यवस्था करे केंद्र व राज्य सरकारें: मायावती - बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती समाचार
पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट करके केंद्र व प्रदेश की सरकारों से गरीबों, मजदूरों को राहत पहुुंचाने की बात कही है.
![प्रवासी मजदूरों के लिए पूरी व्यवस्था करे केंद्र व राज्य सरकारें: मायावती lucknow latest news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6959630-630-6959630-1587976560390.jpg)
सोमवार को ट्वीट करते हए बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र व सभी राज्य सरकारें कोरोना वायरस की टेस्टिंग बढ़ाने के साथ-साथ, लाचार लाखों गरीब प्रवासी मजदूरों को पेट भर खाना उपलब्ध कराए, वरना भूख से तड़पते यह लोग कैसे अपनी इम्यूनिटी बढ़ाकर घातक कोरोना बीमारी से बच पाएंगे? सरकारी गोदामों का अनाज आखिर किस दिन काम आएगा?
वैसे तो यही होगा कि सरकारें लॉकडाउन से पीड़ित इन लाखों मजलूम व मजबूर लोगों की जल्दी से जल्दी उचित व्यवस्था करके इन्हें इनके घरों में सुरक्षित भिजवाए. अपने ट्वीट के माध्यम से मायावती ने मांग करते हुए कहा कि कहा कि इनको जीने के लिए फौरन इनकी कुछ आर्थिक मदद भी की जाए.