लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की अध्यक्षता में पार्टी मुख्यालय पर प्रदेश के पदाधिकारी की समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान मायावती ने सभी पदाधिकारियों से पूर्व में दिए गए टारगेट को लेकर फीडबैक लिया. बैठक में मायावती ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं के साथ विचार विमर्श भी किया. मीटिंग की खास बात यह रही कि मायावती के भाई आनंद और भतीजे आकाश भी शामिल हुए. मंच पर जैसे ही मायावती पहुंचीं तो पहले भाई आनंद ने उनका स्वागत किया. इसके बाद भतीजे आकाश ने भी बुआ का अभिवादन किया. आकाश के विभिन्न राज्यों में की जा रही परफॉर्मेंस से मायावती काफी खुश नजर आईं और कंधे पर हाथ रखकर भतीजे को आशीर्वाद प्रदान किया.
लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती की पार्टी कार्यालय पर बैठक शुरू हो चुकी है. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा, राष्ट्रीय महासचिव आनंद, नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद, प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल, विधायक उमाशंकर सिंह, एमएलसी भीमराव आंबेडकर समेत तमाम बड़े नेता मौजूद है. पार्टी के जिलाध्यक्ष भी इस मीटिंग में बुलाए गए हैं. सभी मंडल कोऑर्डिनेटर भी बैठक में शामिल हुए हैं. सभी से बारी बारी मायावती सवाल जवाब कर रही हैं. इसके अलावा लोकसभा चुनाव में पार्टी की स्थिति क्या है इससे भी रूबरू हो रही हैं.