लखनऊःबहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 53 प्रत्याशियों की सूची गुरुवार को दोपहर बाद जारी की है. इससे पहले दूसरे चरण के 55 उम्मीदवारों की लिस्ट सुबह जारी की गई थी. ऐसे में बसपा भी पूरी जोर से चुनावी मैदान में ताल ठोक चुकी है. बसपा ने तीसरे चरण की लिस्ट में हाई प्रोफ़ाइल सीटों पर भी दो-दो हाथ करने की ठानी है. अखिलेश यादव से लोकसभा चुनाव में गठबंधन करने वाली मायावती ने विधानसभा चुनाव में उनके खिलाफ भी प्रत्याशी उतार दिए हैं. बसपा प्रमुख मायावती ने शाम को तीसरे चरण की सूची में 17 दलितों को टिकट दिया है. वहीं, 3 मुस्लिम, 8 ब्राह्मण, 7 क्षत्रिय और शेष ओबीसी कंडीडेट को टिकट दिया है. बसपा ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ करहल सीट से कुलदीप नारायण को मैदान में उतारा है. वहीं प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव की जसवंत नगर सीट से ब्रजेंद्र प्रताप को उम्मीदवार घोषित किया है.
इसी तरह बसपा ने पटियाली सीट से नीरज मिश्रा, अलीगंज से सऊद अली खान, एटा से अजय सिंह यादव, मरहरा से योगेश कुमार, जलेसर से आकाश सिंह जाटव, मैनपुरी से गौरव नंद सविता, भोगांव से अशोक सिंह चौहान, किशनी से प्रभु दयाल जाटव, करहल से कुलदीप नारायण, कायमगंज से दुर्गा प्रसाद, फर्रुखाबाद से विजय कुमार, कटिहार छिबरामऊ से वहीदा बानो, तिर्वा से अजय कुमार वर्मा, कन्नौज से समरजीत सिंह दोहरे, जसवंत नगर से बृजेंद्र प्रताप सिंह, इटावा से कुलदीप गुप्ता, भरथना से कमलेश अंबेडकर, दिबियापुर से अरुण कुमार दुबे, औरैया से रवि शास्त्री दोहरे को उम्मीदवार बनाया है.