उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बसपा ने घोषित किए 12 अन्य प्रत्याशी, सपा-बीजेपी बागी को भी बनाया उम्मीदवार - लखनऊ की खबरें

इसके तहत शामली के थानाभवन सीट पर जहीर मलिक, मुजफ्फरनगर के खतौली सीट पर करतार सिंह भड़ाना, मेरठ के मेरठ शहर सीट से मो. दिलशाद, बागपत की बागपत सीट से अरुण कसाना, गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट से अजीत कुमार पाल, गाजियाबाद सीट से कृष्ण कुमार शुक्ला ऊर्फ केके शुक्ला को टिकट दिया गया है.

UP Assembly Election 2022  Uttar Pradesh Assembly Election 2022  UP Election 2022 Prediction   UP Election Results 2022   UP Election 2022 Opinion Poll   UP 2022 Election Campaign highlights  UP Election 2022 live  Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath    up chunav 2022   UP Election 2022   up election news in hindi   up election 2022 district wise    UP Election 2022 Public Opinion    यूपी चुनाव न्यूज    उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव यूपी विधानसभा चुनाव 2022
बसपा ने पहले चरण की विधानसभा सीटों के लिए जारी की दूसरी लिस्ट, इन्हें मिला टिकट

By

Published : Jan 19, 2022, 10:02 PM IST

Updated : Jan 19, 2022, 10:54 PM IST

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी ने प्रथम चरण के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इसमें 12 प्रत्याशियों की घोषणा की है. पार्टी ने 7 सीटों पर टिकटों में बदलाव भी किया है. इससे पहले मायावती ने अपने जन्मदिन के दिन 53 सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की थी. बसपा ने टिकट कटने से नाराज बीजेपी और सपा के नेताओं को भी प्रत्याशी बनाया है. इसके साथ ही बसपा ने पहले चरण के लिए सभी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.

बसपा ने पहले चरण की विधानसभा सीटों के लिए जारी की दूसरी लिस्ट, इन्हें मिला टिकट

बसपा ने जिन सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित किए हैं, उनमें थानाभवन से जहीर मलिक, मेरठ शहर से मोहम्मद दिलशाद, बागपत सीट से अरुण कसाना, साहिबाबाद से अजीत कुमार पाल, गढ़मुक्तेश्वर से मदन चौहान, बुलंदशहर से मोबिन कल्लू कुरैशी, आरक्षित सीट खैर में चारुकेन केन को प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं मथुरा से सतीश कुमार शर्मा , एत्मादपुर से प्रबल प्रताप सिंह उर्फ राकेश बघेल और आगरा उत्तरी से शब्बीर अब्बास को बसपा ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है.


अखिलेश सरकार में रहे मंत्री और भाजपा के बागी नेता को बनाया प्रत्याशी

मायावती ने अपनी दूसरी लिस्ट में 3 बार विधायक और अखिलेश सरकार में मंत्री रहे मदन चौहान को गढ़मुक्तेश्वर से प्रत्याशी बनाया है. इससे पहले बसपा ने इस सीट से मोहम्मद आरिफ को प्रत्याशी बनाया था. मदन चौहान सपा से टिकट कटने पर नाराज थे. वहीं, मथुरा से जगजीत चौधरी का टिकट काटकर सतीश कुमार शर्मा को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. सतीश कुमार शर्मा बीजेपी से टिकट न मिलने पर नाराज थे और हाल ही में टिकट न मिलने से मीडिया के सामने रोये थे.


कई सीटों के उम्मीदवार बदले गए

मायावती ने 15 जनवरी को जिन 53 सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की थी. उसमें आज उन्होंने 7 सीटों पर प्रत्याशी बदल दिए हैं. इनमें खतौली, गाज़ियाबाद, गढ़मुक्तेश्वर, खैर (आरक्षित), मथुरा और आगरा की एत्मादपुर व आगरा उत्तरी सीट शामिल है. गौरतलब है कि बसपा अब तक पहले चरण मतदान के लिए सभी 58 सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है. पहले चरण में 58 सीटों में मतदान के लिए 21 जनवरी तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी. वहीं 10 फरवरी को वोट डाले जाएंगे.

यह भी पढ़ें:UP Assembly Election : भाजपा, अपना दल और निषाद पार्टी के बीच सीट बंटवारे पर सहमति

Last Updated : Jan 19, 2022, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details