उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव में गुमराह होने से बचे मुस्लिम समाज: मायावती - लखनऊ समाचार हिंदी में

आजमगढ़ चुनाव में बसपा को मिले वोट से बसपा अध्यक्ष मायावती उत्साहित हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं को पूरी लगन से फील्ड पर जुटे रहने को कहा. साथ ही मुस्लिम समाज से चुनाव में गुमराह न होने की अपील की.

ईटीवी भारत
मुस्लिम समाज पर मायावती

By

Published : Jun 27, 2022, 12:15 PM IST

लखनऊ:आजमगढ़ चुनाव में बसपा को मिले वोट से बसपा प्रमुख मायावती उत्साहित हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं को पूरी लगन से फील्ड पर जुटे रहने को कहा. साथ ही मुस्लिम समाज से चुनाव में गुमराह न होने की अपील की.

बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट किया कि बीएसपी के सभी छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों व पार्टी प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने आज़मगढ़ लोकसभा उपचुनाव जिस संघर्ष व दिलेरी के साथ लड़ा है. उसे आगे 2024 लोकसभा आमचुनाव तक जारी रखने का संकल्प लेना होगा.ये भी पढ़ें- आलिया भट्ट ने फैंस को दी गुडन्यूज, मां बनने वाली हैं एक्ट्रेस, अस्पताल के बेड से शेयर की तस्वीरें

सिर्फ आज़मगढ़ ही नहीं बल्कि बीएसपी की पूरे यूपी में 2024 लोकसभा आमचुनाव के लिए ज़मीनी तैयारी को वोट में बदलने का प्रयास लगातार जारी रखना है. वही समुदाय विशेष को आगे होने वाले सभी चुनावों में गुमराह होने से बचाना भी बहुत ज़रूरी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details