उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में खाद की किल्लत को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने साधा सरकार पर निशाना - सीएम योगी खबर

उत्तर प्रदेश में खाद-बीज को लेकर बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. मायावती ने ट्विट कर कहा कि सरकार किसानों की यूरिया-खाद की समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण करे.

बसपा सुप्रीमो मायावती.
बसपा सुप्रीमो मायावती.

By

Published : Aug 22, 2020, 10:11 AM IST

लखनऊ:प्रदेश मेंयूरिया-खाद को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. यूरिया की कमी के चलते बाजारों में कालाबाजारी बढ़ गई है. इसी बाबत विरोधी पार्टियां सरकार को घेरने में लगी हैं. शनिवार को बसपा सुप्रीमो ने भी योगी सरकार पर निशाना साधा है.

मायावती ने ट्विट कर कहा कि प्रदेश सरकार यूरिया की कमी को जल्द से जल्द दूर करे. सरकार को यूरिया की कालाबाजारी के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. बसपा की मांग है कि किसानों की खाद की परेशानी का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए.

बता दें कि प्रदेश में खाद की किल्लत को लेकर सभी विपक्षी पार्टियां सरकार पर हमलावर है. यही नहीं कांग्रेस प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर अधिकारियों को इसके लिए ज्ञापन भी सौंपा है. यही वजह है कि घोषित साप्ताहिक लॉकडाउन में भी खाद की दुकानों को सरकार ने खोलने की अनुमति दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details