उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BSP को कमजोर करने के लिए हर प्रकार के हथकंडे अपनाए गए: मायावती - Baba Bhimrao Ambedkar Jayanti

BSP को कमजोर करने के लिए हर प्रकार के हथकंडे अपनाए गए. यह बात बसपा अध्यक्ष मायावती (BSP President Mayawati) ने गुरुवार को ट्वीट करके कही. भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्होंने ट्वीट के माध्यम से शुक्रवार को विपक्षी दलों पर निशाना साधा.

बसपा अध्यक्ष मायावती  BSP President Mayawati  Baba Bhimrao Ambedkar Jayanti  बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती
Etv Bharat

By

Published : Apr 14, 2023, 10:12 AM IST

लखनऊःबहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि संकीर्ण, जातिवादी, पूंजीवादी व संप्रदायिक ताकतों ने बीएसपी को कमजोर करने के लिए हर प्रकार के घिनौने हथकंडे अपनाए, लेकिन पार्टी सभी उतार-चढ़ाव के बाद भी मजबूती से खड़ी है. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से सभी विरोधी पार्टियों को घेरने की कोशिश की.

बसपा अध्यक्ष मायावती के ट्वीट

बसपा सुप्रीमो गुरुवार को बीएसपी स्टेट यूनिट कार्यालय में भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती (Baba Bhimrao Ambedkar Jayanti) पर आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात रखी. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि बसपा आज भी गरीब मजदूरों के लिए उम्मीद की किरण है. बसपा सुप्रीमो ने कहा कि भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर ने आधुनिक भारत की मजबूत नींव रखी थी.

उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जीवन, संघर्ष करोड़ों गरीबों, मजदूरों, वंचितों व अन्य मेहनतकश लोगों के लिए आज भी उम्मीद का किरण है. हमें डॉक्टर अंबेडकर से प्रेरणा लेकर उनके आत्मसम्मान व स्वाअभिमान के रुके कारवां को आगे बढ़ाने तथा जाति के आधार पर तोड़े गए लोगों को जोड़ने के लिए आज ही के दिन 14 अप्रैल सन 1984 को बहुजन समाज पार्टी की स्थापना की गई थी. यह खासकर यूपी में सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति की मिसाल बना.

बहुजन समाज पार्टी आज भी बहुत मजबूती से खड़ी है. बसपा सुप्रीमो ने अपने ट्वीट में कहा है कि संकीर्ण, जातिवादी, पूंजीवादी व संप्रदायिक ताकतों ने बीएसपी को कमजोर करने के लिए हर प्रकार के घिनौने हथकंडे अपनाए, लेकिन ऐसे उतार-चढ़ाव के बावजूद पार्टी से जुड़े लोग पूरी मजबूती व समर्पण के साथ तन, मन, धन से मैदान में डटे रहे. इसके लिए बसपा सुप्रीमो ने अपने सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को तहे दिल से आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें- अतीक अहमद और अशरफ से पूछताछ जारी, बेटे असद-शूटर गुलाम का हुआ पोस्टमार्टम

ABOUT THE AUTHOR

...view details