लखनऊ:उत्तर प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा अध्यक्ष मायावती ने बीजेपी सरकार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार है. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा जारी आंकड़ों में यूपी की कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही हैं, जो कि बहुत ही दुखद है. मायावती ने कहा कि ये आंकड़े देश की छवि को धूमिल करने वाले हैं.
मायावती ने यूपी की कानून व्यवस्था पर खड़े किए सवाल.
बसपा अध्यक्ष ने बीजेपी सरकार पर बोला हमला
बसपा अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट कर कहा कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने काफी विलंब के बाद अपराधों के संबंध में जो आंकड़े देश दुनिया के सामने पेश किए हैं, वह मीडिया जगत में स्वाभाविक तौर पर बड़ी-बड़ी सुर्खियों में हैं. यह आंकड़े भारत की छवि को बेहतर बनाने वाले हरगिज नहीं हैं, जो बड़े दुख और चिंता की बात है. इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि देश में हर प्रकार के अपराधों में भी खासकर महिला सुरक्षा के मामले में केंद्र और राज्य सरकारों को पूरी ईमानदारी के साथ बहुत कुछ करने की सख्त जरूरत है. यूपी का सबसे ज्यादा बुरा हाल है और यह तब है, जब केंद्र और राज्य में भी एक ही पार्टी बीजेपी की सरकार है.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने दिया जवाब
बीजेपी ने भी मायावती के ट्वीट का करारा जवाब दिया है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई ने जवाब देते हुए कहा कि यह केवल आंकड़ेबाजी है. हर साल आंकड़े जारी होते हैं, लेकिन बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी या फिर कांग्रेस अपनी हार से विचलित हैं, यह केवल राजनीति ही करती हैं. जिस प्रकार से जनता ने इन्हें नकारा है और लगातार इनकी हार हो रही है, इससे ये पार्टियां अपना संतुलन खो चुकी हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के विकास के लिए 18 घंटे काम करते हैं. उनके नेतृत्व में हमने चुनाव में विजय हासिल की है. 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, उसमें भी हम सारी सीटें जीतने जा रहे हैं.