बसपा सुप्रीमो मायावती ने दिल्ली हिंसा पर जताया दुख, कहा- केन्द्र व दिल्ली सरकार दिखाए गंभीरता - दिल्ली हिंसा पर मायावती ने जताया दुख
बसपा सुप्रीमो मायावती ने सीएए को लेकर दिल्ली में हो रही हिंसा पर ट्वीट कर दुख जताया है. उनका कहना है कि केन्द्र व दिल्ली सरकार इसे पूरी गंभीरता से लेकर इसकी उच्च स्तरीय जांच कराए.
बसपा सुप्रीमो मायावती (फाइल फोटो).
लखनऊ: यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने सीएए को लेकर दिल्ली में हो रही हिंसा पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया कि दिल्ली के कुछ क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों की हिंसा, उपद्रव व आगजनी की घटनाओं में भारी जान-माल की क्षति अति-दुःखद व अति-निन्दनीय है. केन्द्र व दिल्ली सरकार इसे पूरी गंभीरता से लेकर इसकी उच्च स्तरीय जांच कराए. साथ ही सभी लापरवाही व दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे, यह बीएसपी की मांग है.
Last Updated : Feb 26, 2020, 12:05 PM IST