लखनऊः बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पार्टी मुख्यालय से बयान जारी कर हरियाणा हिंसा पर हरियाणा सरकार को घेरा है. उन्होंने सवाल किया है कि आखिर हरियाणा सरकार ने प्रस्तावित यात्रा को सुरक्षा क्यों नहीं दी? नूंह हिंसा को हरियाणा सरकार रोकने में नाकाम रही. कानून व्यवस्था पूरी तरह से हरियाणा में फेल हो गई. उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि हरियाणा सरकार की मदद की जाए.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है. अनेक लोग वहां पर हताहत हुए हैं. धार्मिक स्थलों सहित संपत्तियों की भारी हानि हुई है. इससे यह साबित होता है कि मणिपुर की तरह हरियाणा में भी कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है. वहां की सरकार का खुफिया तंत्र भी पूरी तरह निष्क्रिय है. यह दुर्भाग्यपूर्ण व चिंताजनक है.
मायावती ने कहा कि हरियाणा सरकार की राज्य का यह दावा है कि वीएचपी व अन्य सहयोगी संगठनों की यात्रा पर सांप्रदायिक दंगा पथराव को लेकर शुरू हुआ, जिससे यह स्पष्ट है कि हरियाणा सरकार उस यात्रा को सुरक्षा देने में पूरी तरह से विफल रही है. जबकि राज्य के शासन प्रशासन व खासकर खुफिया तंत्र को इन मामलों को लेकर हर प्रकार से काफी चुस्त-दुरुस्त होना चाहिए था. कुल मिलाकर इससे वहां की राज्य सरकार की नीति, नीयत और कार्यशैली पर भी काफी कुछ सवाल उठना स्वाभाविक है. अगर वहां की राज्य सरकार इस प्रस्तावित यात्रा के लिए जुलूस और प्रदर्शन को सुरक्षा नहीं दे सकती थी, तो सरकार को इसके आयोजन की अनुमति ही क्यों दी जाती है?