लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने उत्तर प्रदेश में हो रही दुर्घटनाओं को लेकर सरकार को घेरते हुए न्याय की मांग की है. मायावती ने कानून व्यवस्था को लेकर ट्वीट करके योगी सरकार पर प्रहार किया है.
UP Politics : गोरखपुर में हुई घटना पर मायावती ने योगी सरकार को घेरा, ट्वीट में लिखी यह बात - मायावती का ट्वीट
गोरखपुर के चिल्लुपार क्षेत्र के रुदौली में अवैध खनन करने वाले गिरोह ने दलित परिवार पर हमला करके एक व्यक्ति की हत्या कर दी है. इसके बाद यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार को घेरा है.
![UP Politics : गोरखपुर में हुई घटना पर मायावती ने योगी सरकार को घेरा, ट्वीट में लिखी यह बात Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/26-07-2023/1200-675-19103106-thumbnail-16x9-maya.jpg)
बता दें, उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों को लेकर लगातार सभी विपक्षी दल उत्तर प्रदेश सरकार को घेरने में लगे हुए हैं. इस बार गोरखपुर के चिल्लुपार क्षेत्र के रुदौली में एक दलित के साथ घटना हुई है. इसलिए बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी सरकार पर और भी ज्यादा हमलावर हो रही हैं. मायावती का कहना है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बेहद खराब है. गरीबों, वंचितों, दलितों और पिछड़ों पर अत्याचार बढ़ गए हैं. इसके बावजूद सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है.
यह भी पढ़ें : मर चुके माफिया आज भी हैं जिंदा, यूपी पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल का बड़ा खुलासा