लखनऊ : वर्ष 2023 के अंत से और वर्ष 2024 के शुरुआत तक देश के चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं इसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने जोर लगाना शुरू कर दिया है बहुजन समाज पार्टी भी इन राज्यों में अपना दम दिखाने के लिए जोर आजमाइश में जुट गई है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी है. मायावती ने सात प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाई है.
मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए मायावती ने घोषित किए सात प्रत्याशी, सामान्य वर्ग के बनाए छह उम्मीदवार
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने चार राज्यों में होने के वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति के पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं. पहली कड़ी में बसपा सुप्रीमो ने मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी है.
इन प्रत्याशियों में दिमनी विधानसभा से बलवीर सिंह दंडोतिया, निवाड़ी से अवधेश प्रताप सिंह राठौड़, राजनगर से रामराज पाठक, रायगांव से देवराज अहिरवार, रामपुर बघेलान से मणिराज सिंह पटेल, सिरमौर से विष्णु देव पांडेय और सिमरिया से पंकज सिंह को मैदान में उतारा है. इन सात प्रत्याशियों में से छह प्रत्त्याशी सामान्य और एक प्रत्याशी अनुसूचित जाति का है. मायावती ने यहां पर सामान्य वर्ग को साधने का पूरा प्रयास किया है. भतीजे आकाश आनंद की संस्तुति पर ही बसपा सुप्रीमो ने प्रत्याशियों की पहली सूची पर मुहर लगाई है, ऐसा भी पार्टी के विश्वस्त सूत्र बता रहे हैं.