लखनऊ : कानपुर देहात की घटना पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर प्रदेश की योगी सरकार पर जोरदार प्रहार किया है, हालांकि मायावती का ट्वीट तब आया है जब घटना की आग भी ठंडी पड़ गई है. बसपा सुप्रीमो ने बुलडोजर राजनीति पर हमला किया है.
BSP National President Mayawati : कानपुर देहात की घटना पर तीसरे दिन बसपा सुप्रीमो ने किया ट्वीट - कानपुर देहात की घटना
कानपुर देहात की घटना पर बुधवार को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (BSP National President Mayawati) ने ट्वीट किया. उन्होंने प्रदेश सरकार पर घटना को लेकर हमला बोला.
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट किया कि 'देश व खासकर उत्तर प्रदेश जैसे गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई व पिछड़ेपन आदि से त्रस्त विशाल राज्य में भाजपा सरकार की लोगों को अति-लाचार एवं आतंकित करने वाली बुल्डोजर राजनीति से अब निर्दोष गरीबों की जान भी जाने लगी हैं, जो अति-दुखद व निन्दनीय. सरकार अपना जनविरोधी रवैया बदले.'
'कानपुर देहात जिले में अतिक्रमण हटाने के नाम पर हुई ज्यादती व आगजनी की घटना के दौरान झोपड़ी में रहने वाली मां-बेटी की मौत तथा 24 घंटे बाद उनके शव उठने की घटना यूपी सरकार के विज्ञापित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से ज्यादा चर्चाओं में है, ऐसे में यूपी का जनहितकारी भला कैसे संभव?
बता दें कि बसपा सुप्रीमो ने कानपुर देहात की घटना पर किसी तरह का कोई ट्वीट न आने को लेकर भी राजनीतिक दल सवाल उठा रहे थे. सियासी गलियारों में यह चर्चा भी तेज हो गई थी कि वोट लेने के लिए बहुजन समाज पार्टी ब्राह्मण सम्मेलन कराती हैं. भाईचारा कमेटी का गठन करती हैं, लेकिन जब ब्राह्मणों पर अत्याचार होता है तो मायावती कहीं नजर नहीं आती हैं. संवेदना जताने में भी उन्हें कष्ट होता है, हालांकि दो दिन की देरी के बाद ही सही, लेकिन बसपा सुप्रीमो ने कानपुर देहात की घटना पर ट्वीट कर सांत्वना व्यक्त कर दी है.
यह भी पढ़ें : Coimbatore blast case: कोयम्बटूर कार सिलेंडर ब्लास्ट केस में NIA की तीन राज्यों में छापेमारी